पुपरी - पूर्व सांसद नवल किशोर राय के पिता स्व. रामनन्दन राय की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई

कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन में समता सेवा केंद्र द्वारा स्व. रामनन्दन राय की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान पूर्व सांसद व केंद्र के अध्यक्ष नवल किशोर राय एवं वैज्ञानिक द्वारा स्व. राय के चित्र पर फूल, माला अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री राय ने कहा कि स्व. रामनंदन राय एक समाजसेवी थे। उन्होंने अपने हरिहरपुर पंचायत में सरपंच के पद पर रहकर समाज की सेवा किया और विकास के प्रति सजग रहे। समता सेवा केंद्र के सचिव सुदिष्ट कुमार ने कहा कि स्व. राय एक महान समाजसेवी थे। उन्होंने अपने जीवन मे समाज सेवा को अपनाया। वे जिले के विकास के लिए हमेशा सोचते रहते थे। इसी कारण उन्होंने जिले में बेहतर एवं वैज्ञानिक ढंग से खेती को लेकर 30 एकड़ जमीन भारत सरकार को दान देकर कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद, पशु चिकित्सा वैज्ञानिक, डॉ. किंकर कुमार, उद्यान वैज्ञानिक मनोहर पंजीकार, शस्य वैज्ञानिक सच्चिदानंद प्रसाद, मत्स्य सहायक प्रकाश चंद्र एवं समस्त कर्मियों द्वारा उन्हें श्रंद्धाजलि दी गई। साथ ही जीवन पर प्रकाश डाला गया। उधर, चैनपुरा स्थित आवास पर भी माया देवी रामनन्दन राय मेमोरियल एजुकेशनल ट्र्स्ट के द्वारा सत्यनाम सत्संग का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के सचिव राजू कुमार ने स्व. राय की स्मृति में कबीर पथ का आयोजन किया।कार्यक्रम में पूर्व सांसद के अलावे हरिकिशोर सिंह, रामप्रीत दास, किशुन दास, रामबाबू दास, सोंफ दास, रामदुलारी दासिन, तबला बादक रामदास ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।