पुपरी - भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी 09 जनवरी से 15 जनवरी तक कि अवधि को सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप मे मना रही ह
पुपरी - भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी 09 जनवरी से 15 जनवरी तक कि अवधि को सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप मे मना रही है।इस क्रम मे छात्र व आमजनों के बीच सड़क सुरक्षा को ले जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।शुक्रवार को इसी क्रम मे स्थानीय एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन सेवानिवृत्त सिविलसर्जन डॉ. नरेन्द्रनाथ शर्मा ने किया।अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि प्रतिवर्ष एक से डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटना से मौत के आगोश मे समा जाते हैं तथा यह संख्या दिनपरदिन बढ़ती ही जा रही है।सड़क दुर्घटना से सिर्फ जानमाल की क्षति ही नही होती है बल्कि मृतक के परिवारजनों को असमय दुःखों एवं समस्या का भीषण सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि आमजनों मे सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैला कर इन मौत के आंकड़ों को कम किया जा सकता है।उन्होंने जनहित मे इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए रेडक्रॉस की स्थानीय शाखा को धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया।कार्यक्रम मे अन्य अतिथियों ने भी सड़क सुरक्षा के संबंध मे अपने विचार प्रकट किया।संबोधन कार्यक्रम समाप्ति पश्चात उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं,आमजनों व रेडक्रॉस स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा एवं सड़क स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम का संचालन रणजीत कुमार मुन्ना ने किया तथा मौके पर डॉ. ओमप्रकाश,डॉ. मृत्युंजय कुमार,डीएवी के प्रभारी प्राचार्य एनके सिंह,रेडक्रॉस उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार,रामस्नेही पांडेय,प्रो.राजकुमार जोशी,केदार प्रसाद,एस के सुमन,अभय कुमार,गुलाब कुमार,नगर पार्षद दीपक राज,राजन कुमार,सुनील झा,केशवदेव ठाकुर,हृषिकेश चौधरी,राहुल चौधरी,मानस जालान,इंद्र कुमार,राकेश रंजन,पंकज कुमार ओमी समेत सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment