पुपरी - भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उपजिला शाखा पुपरी की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के अध्यक्ष सह एसडीओ किशोर कुमार के निर्देश पर शीतलहर के भयंकर प्रकोप को देखते हुये आज से पुपरी शहर मे तीन स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।इस आशय की जानकारी देते हुये उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि उपजिला शाखा के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व मे जनसहयोग से शहर के रेलवे स्टेशन चौक,कर्पूरी चौक व नागेश्वर स्थान मंदिर के समीप अलाव की व्यवस्था आमजन व राहगीरों के सेवार्थ प्रारंभ कर दी गयी है।जनहित मे कल से आजाद टॉवर चौक पर भी रेडक्रॉस के सौजन्य से अलाव की व्यवस्था शुरू की जायेगी।उन्होंने बतलाया कि रेडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा के साथ-साथ आपदा-विपदा की स्थिति मे आमजनों की सेवा की दिशा मे सदैव तत्पर है।अलाव की व्यवस्था प्रारंभ करने मे राकेश रंजन,पंकज कुमार ओमी तथा निर्माण ट्रेडर्स के अंजय कुमार की अहम भूमिका रही।चारो स्थलों पर अलाव की व्यवस्था अगले आदेश तक के लिये निर्बाध रूप से जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।