अलविदा अहले वतन

आपको विनम्र श्रध्दांजलि

आप जिलेवासियो के दिल में हमेशा बने रहेंगे
आपके निधन के बावजूद आपकी उपलब्धि हमेशा आपको लोगों के दिलों  में जिन्दा रखेगी 
पूर्व मंत्री की सीतामढी जिले के लिए उपलब्धि

1. सीतामढी जिले के बोखडा प्रखंड में सूबे का पहला माडल प्रखंड कार्यालय का निर्माण

2.सीतामढी के डुमरा में इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण

3.सीतामढी जिले के नानपुर के जानीपुर में पालिटेक्निक कालेज का _.सीतामढी जिले के सुरसंड प्रखंड के मलाही में पालिटेक्निक कालेज का निर्माण

5.पुपरी में स्टेडियम निर्माण प्रस्तावित

6. खडका में हाई स्कूल और पंचायत सरकार भवन का , जिले का सबसे पहला पंचायत सरकार भवन

7.बोखडा में माडल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण

8. 2005 से 2015 तक उन्होंने पुपरी व सुरसंड विधान सभा का प्रतिनिधित्व कर सरकार में मंत्री रहे। उन्होंने अनुमंडल में पॉलिटेक्निक कॉलेज, अनुमंडल अस्पताल, गंगटी, केशोपुर पूरा समय अन्य स्थानों पर करोड़ो की लागत से पुलो का निर्माण, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय  की स्थापना, बछाड़पुर में बीएड कॉलेज, विभिन्न विद्यालयों में अल्पसंख्यक छात्रावास सहित अन्य

लोकप्रिय नेता व बिहार सरकार के पूर्व कबीना मंत्री व हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहिद अली खान का मौत गुरुवार शाम राजस्थान के जयपुर में हो गया। वे मूल रुप से सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड के अख्ता गांव के निवासी थे। उनका निजी आवास सीतामढ़ी शहर के डुमरा रोड में भी है। वे पांच भाइयो में दूसरे नंबर पर थे। उनके अनुज डॉ. साजिद अली खान, ई. तारिक अली खान और बड़े भाई व पूर्व जिला पार्षद खालिद अली खान ने बताया कि पूर्व मंत्री राजस्थान के अजमेर शरीफ में माथा टेकने के लिए गए थे। इसीबीच लौटने के दौरान जयपुर प्रवास के क्रम में उनकी मौत हृदय गति रुक जाने से गुरुवार की शाम करीब 6 बजे हो गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों और जिले में शोक की लहर दौड़ गई। 1990 से लेकर अबतक वो सीतामढ़ी विधानसभा, पुपरी
विधानसभा,और सुरसंड विधानसभा से विधायक चुने गए थे  उनको पूरे सम्मान के साथ सुपूर्दे खाक किया जायेगा | वे सीतामढी, पुपरी और सुरसंड विधानसभा झेत्र से विधायक रहे हैं | फिलहाल हम के वरीय नेता थे | एनडीए सरकार में  2005 और 2010 के कार्यकाल में बतौर साइंस और टेक्नौलौजी के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं | उनके पिता भी वरीये नेता रह चुके हैं | सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव निवासी स्व. खां को राजनीति विरासत में मिली है | उनके पिता स्व. बच्चा खां स्वतंत्रता सेनानी थे, उन्होने कई बार सीतामढी जिले के विभिन्न विधानसभा झेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया | शाहिद अली खान सीतामढी, पुपरी और सुरसंड विधानसभा झेत्र के विधायक रह चुके हैं | पिछली बार लोकसभा चुनाव में सुरसंड विधायक रहते हुए भी पार्टी आलाकामन के निर्देश पर जदयू के टिकट पर शिवहर संसदीय झेत्र से चुनाव लडे थे |  फिलहाल हम पार्टी से जुड़े थे | वे राजद के टिकट पर सीतामढी विधानसभा झेत्र का विधायक भी 2000 में बने थे | वे मजबूत जनाधार वाले नेता थे | फिलहाल वे दिल के बीमारी से जूझ रहे थे | उनके निधन पर सीतामढी के राजनीतिक दल के नेताओं में शोक का माहौल है |

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।