खेलो और पढ़ो अभियान के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान के सँयुक्त तत्वावधान में जूनियर व सब जूनियर बच्चों के बीच टरैकशूट का वितरण
पुपरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सँयुक्त तत्वावधान मे संचालित अभियान खेलो और पढ़ो मे नामांकित एक सौ जूनियर एवं सबजूनियर बच्चों के बीच मे स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एक समारोह आयोजित कर ट्रैकशूट का वितरण किया गया।वितरण समारोह की शुरुआत रेडक्रॉस के वरीय सदस्य मो. शाकीर हुसैन के स्वागत भाषण से हुआ।तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस उपजिला शाखा के उपाध्यक्ष सह जिला कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार एवं अन्य अतिथियों का बच्चों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।अपने संबोधन मे आशुतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी जीवन मे अहम महत्व है।स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी खेलकूद अब अपरिहार्य हो गया है।आधुनिकतावाद की होड़ मे बच्चे खेल मैदान से विमुख होते जा रहे हैं तथा उनमें कंप्यूटर,मोबाईल,इंटरनेट आदि की बुरी लत लगती जा रही है जिस कारण बच्चों मे मानसिक अवसाद के मामले ज्यादा निकल रहे हैं।यह बच्चों के प्रतिभा के विकास के मार्ग का सबसे बड़ा अवरोधक है।उन्होंने बच्चों को नसीहत दी कि वे नियमित रूप से सुबह-शाम खेल मैदान मे आकर खेल का अभ्यास करें ताकि स्वस्थ रहकर भविष्य मे देश के एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।उन्होंने कहा कि खेलो और पढ़ो अभियान की शुरुआत का मूल उद्देश्य भी यही है कि शिक्षा और खेलकूद एक स्वस्थ जीवन की दो धुरी हैं जिनके बिना कोई भी व्यक्ति जीवन मे प्रगति नही कर सकता है।अतिथि के रूप मे उपस्थित विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह ने भी बच्चों को आशीर्वचन देते हुये उन्हें संबोधित किया।संबोधन पश्चात मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार एवं अन्य अतिथियों ने एक सौ बच्चों को ट्रैकशूट प्रदान किये।कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार ने किया।उन्होंने ट्रैकशूट उपलब्ध कराने के लिये रेडक्रॉस उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार को धन्यवाद देते हुये आभार प्रकट किया।ट्रैकशूट पा कर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।मौके पर मो.अशरफ अली,रणजीत कुमार मुन्ना,हृषिकेश कुमार चौधरी,राकेश रंजन,मानस जालान,धनंजय चौधरी,अमरेंद्र पांडेय,रवि वर्मा,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,मो.सद्दाम,संतोष आर्या,मो.इरशाद,सोनू कुमार,प्रेमसागर पासवान,विपुल कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment