पूपरी - नगर के सिंगयाही रोड स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में रविवार को साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया।

पूपरी - नगर के सिंगयाही रोड स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में रविवार को साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार भगवती चरण भारती ने किया। जिसमे शहर के विख्यात कथा शिल्पी रामबाबू नीरव के बहुचर्चित उपन्यास सुगंधा एवं पश्यंती पर परिचर्चा की गई। प्रगतिशील लेखक संघ और हिंदी-उर्दू एकता मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. प्रमोद प्रियदर्शी ने कहा कि सुगंधा उपन्यास में नीरव जी ने समाज मे स्त्री की महती भूमिका को रेखांकित की है जो औरत की मर्यादा को अक्षुण बनाने का एक महत्वपूर्ण पहल है। साहित्यकार सुरेश शर्मा ने सुगंधा को एक कालजयी रचना करार देते हुए लेखक के सोच की सराहना की। कवि रीना मिश्रा रश्मि ने सुगंधा को सुगंध से बढ़कर बताया। विद्यालय के निदेशक एस के सुमन ने कहा कि पश्यंती औरत के उस पल को उजागर करती है जहां पहुंचकर औरत समाज मे देवी बन जाती है। लेखक नीरव ने उक्त दोनों पुस्तकों पर बिस्तार से चर्चा की। समारोह का संचालन ललन झा ने किया। मौके पर असरफ मौलानगरी, प्रकाश मोहन मिश्रा, राहुल चौधरी, एकलव्य कुमार, खुशदिल, आशीष रंजन, अनील कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।