सीतामढ़ी लायंस की टीम ने पुपरी की टीम को छह विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया।

पुपरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजबाग खेल मैदान मे विगत 14 जनवरी से प्रारंभ राजबाग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कल देर संध्या हो गया।मंगलवार को खेले गये फाइनल मैच मे सीतामढ़ी लायंस की टीम ने पुपरी की टीम को छह विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया।सीतामढ़ी लायंस की टीम ने टॉस जीत कर पुपरी की टीम को बैटिंग करने के लिये आमंत्रित किया।पुपरी की टीम ने अठारह ओवर एवं पाँच बॉल खेल कर 119 रन बनाये तथा अपने सभी विकेट खो दिये।पुपरी की टीम की ओर से एकमात्र प्रदीप सफल बैट्समैन रहे जिन्होंने दो छक्के और तीन चौकेे की बदौलत तीस महत्वपूर्ण रन बनाये।बाद मे बैटिंग करने उतरी सीतामढ़ी लायंस की टीम ने सत्तरह ओवर व चार बॉल पर ही मात्र चार विकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर छह विकेट से पुपरी को पराजित कर दिया।सीतामढ़ी लायंस की जीत मे बैट्समैन अंजनी की अहम भूमिका रही जिन्होंने तीन छक्के और दो चौके की बदौलत शानदार तीस रन बनाये।मैच समाप्ति उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी ने उपस्थित खिलाड़ी एवं दर्शकों को संबोधित भी किया।अपने संबोधन मे उन्होंने दोनो टीम के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनायें प्रदान किया साथ ही साथ आयोजन समिति से जुड़े सभी सदस्यों को भी एक सफल आयोजन के लिये साधुवाद दिया।उन्होंने कहा कि खेल मे अनुशासन का अहम महत्त्व है और जो भी खिलाड़ी अनुशासित हो कर खेलेगा वह जीवन मे निश्चित ही सफलता को प्राप्त करेगा।उन्होंने खिलाड़ियों से अपील किया कि वे अपने प्रदर्शन से पुपरी,जिला व राज्य का नाम देश भर मे रौशन करें।उन्होंने क्षेत्र मे खेलकूद के विकास हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने की भी घोषणा की।संबोधन समाप्ति पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिस के अंतर्गत मैन ऑफ द मैच सीतामढ़ी लायंस के सत्यम,मैन ऑफ द सीरीज पुपरी के अनुपम कुमार बमबम,बेस्ट बैट्समैन सीतामढ़ी लायंस के दिवाकर, बेस्ट बॉलर सीतामढ़ी लायंस के सत्यम,बेस्ट फील्डर पुपरी के अनुराग विराट तथा बेस्ट विकेटकीपर पुपरी के राहुल घोषित किये गये जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कृत किया।मैच के एम्पायर रहे रॉकी वर्मा व मोनू कुमार को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।अंत मे मुख्य अतिथि अमित चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पिंटू चौधरी ने उपविजेता एवं विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।मौके पर विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह,अधिवक्ता दीनबंधु मिश्र,मो.शाकीर हुसैन,राकेश रंजन,सौरव चक्रवर्ती,गुड्डू कुमार,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,सोनू कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।