पुपरी आस पास
पुपरी - झझिहट रोड स्थित कोचिंग सेंटर में भाजयूमो चोरौत मंडल की बैठक अध्यक्ष आशीष रंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला के प्रभारी और बिहार के नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के साथ पिछले दिनों हुए दुर्व्यवहार एवं हमले की निंदा की गई। कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार पर साजिश के तहत हमले का आरोप लगाया। कहा कि यह हमला नहीं ममता बनर्जी के सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। वहां के मुख्यमंत्री तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है जिसे देश की एकता और अखंडता को खतरा है। लेकिन भाजपा ऐसा कभी होने नहीं देगी। मौके पर मीडिया प्रभारी राहुल चौधरी, कृष्ण कुमार, राजीव चौधरी, धीरेंद्र मिश्रा, पंकज चौधरी, अरुण राज, केशव कुमार, मधु,बाला, अरुण राज, राजकुमार मिश्रा, केशव देव ठाकुर, सुनील कुमार समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
पुपरी - कलवार सेवा समिति की बैठक बुधवार को महासचिव राम किशोर प्रसाद के शहर स्थित आवास पर जानकी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 6 जनवरी से जिला में शुरु होने वाले मुरारी बापू के राम कथा में भागीदारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने राम कथा में श्रमदान के लिए 8 जनवरी को स्थानीय समिति की ओर से 21 सदस्यीय टीम रवाना किए जाने का निर्णय लिया। मौके पर संयोजक सचिन गौरव, सीता प्रसाद, देवनाथ प्रसाद, रंजीत कुमार, संदीप प्रसाद, जयकिशोर प्रसाद, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, ललन प्रसाद आदि मौजूद थे।
पुपरी - पुपरी-नानपुर पथ में प्रखंड कार्यालय के समीप बाइक की ठोकर से एक वृद्ध जख्मी हो गए। घायल बररी बेहटा निवासी राम एकबाल चौधरी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि वृद्ध किसी कार्य से प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। लौटने के क्रम में पीछे से बाइक सवार ने ठोकर मार दी।
पुपरी - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पुपरी गांव निवासी एवं झझिहट रोड स्थित यामहा मोटरसाइकिल एजेंसी के संचालक निजामुदीन आजाद के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमे शहर के जैतपुर मोहल्ला निवासी गिरधारी नाथ शर्मा के पुत्र राजेश कुमार उर्फ राजू शर्मा, बाजार के ही महेंद्र प्रसाद शिवहरे के पुत्र संजय शिवहरे, मारवाड़ी स्कूल मोहल्ला निवासी राजकुमार प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगो को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में वादी का आरोप है कि पहली जनवरी को कर्पूरी चौक के समीप स्थित मंदिर के पीछे जमीन पर मकान में गेट व शटर लगवाने का कार्य करा रहे थे। इसी दौरान दिन के तीन बजे उक्त नामजद के साथ आधा दर्जन नकाबपोश लोग हथियार से लैस होकर पहुंचा और बहुत माल कमाने का हवाला देते हुए गाली, गलौज करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने बीस लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांग करने लगा। इस दौरान पिस्तौल का भय दिखा रंगदारी नही देने पर कुछ साल पहले शहर के ही एक पशुपति नामक व्यवसायी की हुई हत्या जैसा अंजाम भुगतने और जान से मार देने की धमकी दिया। वादी का यह भी आरोप है कि धमकी के बाद उक्त लोगो ने तोड़फोड़ करते हुए कार्य कर रहे मजदूरों को भी धमकी दी। घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है।
Comments
Post a Comment