पुपरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुपरी के एसडीओ और डीएसपी ने चार दर्जन से अधिक लोगों को कंबल प्रदान कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश किया।
पुपरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुपरी के एसडीओ और डीएसपी ने चार दर्जन से अधिक लोगों को कंबल प्रदान कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश किया।पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एसडीओ किशोर कुमार और डीएसपी सह एएसपी पंकज कुमार बाजार समिति के प्राँगण मे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने पहुँचे तो उन्होंने समीप मे ही डेरा डाले घुमंतू करोड़ी समुदाय के परिजनों को भीषण ठंड मे ठिठुरते देखा।बच्चे,महिलायें एवं वृद्ध के पास ठंड से बचाव के लिये कोई वैकल्पिक साधन उपलब्ध नही था।एसडीओ जो कि रेडक्रॉस के उपजिला शाखा के अध्यक्ष भी हैं ने तत्क्षण निर्णय लेते हुये रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार को कंबल ले कर पहुँचने को कहा।अपने अध्यक्ष के निर्देश पर रेडक्रॉस के सदस्यगण त्वरित कारवाई करते हुये कंबल ले कर करोड़ी समुदाय के लोगों के बीच पहुँच गये जहाँ एसडीओ,डीएसपी एवं अन्य अधिकारी व रेडक्रॉस सदस्यों ने चार दर्जन से भी अधिक लोगों को कंबल उपलब्ध कराया।भीषण ठंड के मौसम मे अकस्मात कंबल मिलने से करोड़ी समुदाय के लोगों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे और उन्होंने कंबल देने वाले सभी लोगों को दुआयें देते हुये आभार प्रकट किया।मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चंद्र झा,सीओ सह बीडीओ लवकेश कुमार,थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा,रेडक्रॉस उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार,रेडक्रॉस आजीवन सदस्य अंजनी कुमार सिंह,रणजीत कुमार मुन्ना,हृषिकेश कुमार चौधरी,मो.शाकीर हुसैन,टीपु सुल्तान,धनंजय चौधरी,नवीन चौधरी,विजय प्रसाद,धनेश्वर साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment