भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री को दी बधाई
भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक झझिहट रोड स्थित आजाद ऑटो मोबाइल परिसर में की गई जिसमें पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश कमेटी के निर्णय का स्वागत करते हुए बधाई दी गई। वक्ताओं ने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भुला नही कह सकते। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने घर मे वापस आ गए है। इस नई सरकार में सूबे का चौहमुखी विकास होगा। बाद में भूपभैरो में हुए बस हादसे को दुखद बताते हुए मृतक के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता संदीप ठाकुर ने की। मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निजामुदीन आजाद, राजकुमार मंडल, रामसिंहान राय, शंकर पासवान, सत्रुधन ठाकुर, नारायण पासवान, धर्मेंद्र मंडल, अमरेश कुमार, देवेंद्र सहनी, राम कैलाश राय, कुंदन कुमार, राघो चौधरी, हरिवंश सहनी, जामुन सहनी, देवेंद्र चौधरी मौजूद थे।इस के अलावा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जमालूददीन दानिश अशरफ अली मुन्ना माहताब खान पप्पू कुमार मौजूद थे उधर कर्पूरी चौक के समीप उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी। महागठबंधन टूटते ही भाजपा जदयू गठबंधन के फैसले का जोरदार स्वागत किया। ...