ट्रक चालक की लापरवाही से नाला क्षतिग्रस्त

पुपरी - शहर के एस बी आइ शाखा के सामने हाल ही में लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित नाला रविवार को एक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण काफी दूर तक क्षतिग्रस्त हो गया। इस के बावजूद इसके नगर पंचायत दारा ट्रक चालक व व्यवसायी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। विदित हो कि मधुबनी बस स्टैंड से लेकर लोहिया भवन तक जाने वाली सड़क तक करीब आधा किलोमीटर तक लाखों की लागत से पीसीसी नाले का निर्माण किया गया था। वैसे इस नाले का निर्माण कार्य जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अधूरा ही माना जा रहा है। इस के कारण निर्माण के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही नाले पर ढक्कन नहीं रहने के कारण आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है इन सब के बीच वाहन चालकों की लापरवाही के कारण नाला बर्बादी के कगार पर पहुंचता जा रहा है। रविवार को किराना दुकान की सामग्री लदा ट्रक एक व्यवसायी के घर के समीप सामना उतारने के लिए नाले से सटाकर खड़ा कर रहा था इसी दौरान ट्रक का चक्का धंस गया। और नाला क्षतिग्रस्त हो गया। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से आम लोगों के फायदे के लिए बनाया गया यह नाला अब बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है गन्दगी और बदबूदार  पानी इसकी पहचान बन गई है 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।