चितरंजन गौशाला में भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न
पुपरी शहर स्थित श्री चितरंजन गौशाला परिसर में गौशाला संरक्षक संत शिया रघुनाथ शरण जी महाराज के सान्निध्य में अनुमानित 25 लाख रुपये की लागत से गौ माता निवास भवन के निर्माण हेतु सामूहिक भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस निमित्त सबसे पहले निर्माण स्थल पर गौशाला संरक्षक संत शिया रघुनाथ शरण एवं राष्ट्रीय गौशाला संघ के अध्यक्ष रामपाल अग्रवाल नूतन व पदेन अध्यक्ष एसडीएम किशोर कुमार के उपस्थिति में सामुहिक भूमि पूजन कार्य पूर्ण हुआ, तत्पश्चात निर्माण कार्य शुरू किया गया।
इस अवसर पर आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए रामपाल अग्रवाल "नूतन" ने कहा कि गौ सेवा भारतीय सामाजिक जीवन का आधार है अगर गौ सरंक्षण करना है तो गौ पालन करना होगा। उत्तर बिहार प्रांत के गौ संवर्द्धन प्रमुख दयाशंकर बजाज ने कहा कि गौ पालन में उन्ही गायों को प्राथमिकता दें जिनको कूबड़ हो यानी जो देशी हो। देशी गाय का मूत्र दुध सब मनुष्य के लिए उपयोगी है।
गौशाला के पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम किशोर कुमार ने इस अवसर पर गौशाला के विकास हेतु सबों से तन मन धन से सहयोग करने का आग्रह किया साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से निजी प्रयास कर सहयोग करुंगा, यह भी कहा कि तंय समय पर निर्माण कार्य सभी के सहयोग से पुरा किया जाएगा। अन्य वक्ताओं में अमित कुमार माधव ने कहा कि गौशाला निर्माण में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी, राम स्नेही पाण्डेय, परमानन्द केजरीवाल,पूर्व प्रमुख रत्नेश्वर ठाकुर,पंसस अरविंद चौधरी, प्रमुख व्यवसायी संजय कुमार, सुनील सागर आदि वक्ताओं ने सभी गौ प्रेमियों से सहयोग करने की अपील की है। नये भवन निर्माण की लागत लगभग 25 लाख है साथ ही निर्माण समिति के सचिव रणजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि जनसहयोग से इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर 28 अक्टूबर 2017 को गोपाष्टमी के दिन उद्दघाटन तय किया गया है कार्यक्रम में उपस्थिति राजबाग युवा संस्थान के अतुल कुमार समेत केदार प्रसाद, मदन मिश्रा, पंकज बाजोरिया, डीएवी प्राचार्य प्रशान्त गिरी, शिक्षक राकेश चौधरी, उमाशंकर गुप्ता, गोविंद जालान, रिषिकेश चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेता राज कुमार मंडल द्वारा सभी अतिथियों समेत आए हुए सभी गौ प्रेमियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments
Post a Comment