पुपरी प्रा. स्वा. केन्द्र का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने किया

पुपरी गुरुवार को पीएचसी पुपरी में जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने  निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष में जननी बाल सुरक्षा योजना से संबंधित कार्यो की समीक्षा की। अभिलेखों की जांच व समीक्षा के क्रम में कई मामले सामने आए। खासकर आशा व लाभुकों को इस मद में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि लंबित देख भड़क गए। उन्होंने लेखपाल विनय कुमार रजक को एक सप्ताह के भीतर राशि का भुगतान हर हाल में करके रिपोर्ट जिला को भेजने की सख्त हिदायत दी। कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। ऐसा नही करने पर दस प्रतिशत वेतन की कटौती के साथ आगे की करवाई के लिए डीएम व सीएस को लिखा जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बीसीएम सुजीत कुमार को अपने निगरानी में लंबित कार्य का निष्पादन कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने अन्य योजनाओं में प्रगति की जानकारी चिकित्सा पदाधिकारी व संबंधित कर्मियों से लिया। साथ ही सभी कार्यो का संपादन आपसी सहयोग व सामंजस्य के साथ समय से करने की सलाह दी। बाद में पिछले माह शहर के डब्लू एच मेमोरियल अस्पताल में हुई जच्चा-बच्चा की मौत मामले में चिकित्सा पदाधिकारी से अधतन जानकारी ली। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद उस अस्पताल को सील कर संबंधित संचालक के खिलाफ प्राथमिकी की करवाई की गई है। यह मामला फिलहाल पुलिस के अनुसंधान में है। बाद में उन्होंने घटना स्थल का भी जायजा लेते हुए कई निर्देश प्रभारी को दिया। मौके पर सचिन कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।