जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर में जल जमाव से यात्रियों को भाड़ी परेशानी
लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह जगह जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर में लगा जल जमाव यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बताते चलें कि जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन को आदर्श(मॉडल ) स्टेशन का दर्जा प्राप्त है लेकिन सुविधा के नाम पर सिफर है। लाखों रुपये की आमदनी देने वाले इस स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से रेलवे परिसर में जमा पानी झील का नजारा दिखने लगा है।रेलवे परिसर में ही दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर होने की वजह से पुजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालु के लिए जल जमाव बडी़ समस्या बन गई है। रविवार की रात से रूक रूक कर हो रही बारिश से रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि जगहों पर किचड़ व जल जमाव से यात्रियों एवं आम राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। इधर नगर पंचायत के कई वार्डों का भी बुरा हाल देखने को मिला। अभी सावन की पहली बारिश में शहर का ये हाल है आगे...........
शहर के गुदरी बाजार की स्थिति भी नरकिये बनी हुई है जिस कारण सडकों पर ही साग सब्जी की मंडी जगह जगह लगने लगी है
Comments
Post a Comment