खेल से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास
पुपरी - टीपू टार्जन - राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान मे आज रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन संस्थान के संरक्षक मो.शाकीर हुसैन एवं विशेष अपर लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन मे संरक्षक मो.शाकीर हुसैन ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मन मस्तिष्क चंचल होता है और बच्चों मे प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। अंजनी कुमार सिंह ने अपने संबोधन मे कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी अहम महत्व है। वर्तमान समय मे खेल के माध्यम से सरकारी नौकरियों मे आरक्षण भी मिलता है। उन्होंने बच्चों को खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही तथा कहा कि ईमानदारी से किया गया कोई भी प्रयास बेकार नही होता है। हार को कभी कमजोरी नही समझना चाहिये। जो हारते हैं वही दुबारा मेहनत कर विजयश्री हासिल करने मे सफल होते हैं। कार्यक्रम को संचालित करते हुये संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने कहा कि संस्थान जूनियर एवं सब जूनियर आयुवर्ग के बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है तथा नियमित रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को संस्थान सम्मानित एवं पुरस्कृत भी करती है। संबोधन समाप्ति पश्चात आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के जूनियर आयुवर्ग के फाइनल मैच मे शिवम ब्रदर्स ने सत्यम ब्रदर्स को 12-11 तथा सब जूनियर आयुवर्ग के फाइनल मैच मे प्रिंस ब्रदर्स ने रजनीश ब्रदर्स को 24-12 अंकों से पराजित किया। शिवम सागर एवं प्रिंस कुमार प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये। सभी खिलाड़ियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये गये। मौके पर संस्थान के उपसंयोजक धनंजय चौधरी,देवेंद्र मिश्र,संतोष आर्या,मो.इरशाद,राकेश रंजन,श्यामबाबू राय,प्रेमसागर पासवान,राघवेंद्र ठाकुर,विपुल,सत्यम,गौतम,मनोज आदि समेत दर्जनों खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment