शिक्षक रामकुमार ठाकुर हुए सेवानिवृत्त
पुपरी शहर स्थित प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित की गई। जिसमें शिक्षक रामकुमार ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए हेडमास्टर ब्रजकिशोर राय ने उनके कार्यकाल पर बिस्तार पूर्वक चर्चा की। कहा कि हिंदी बिषय में इनकी पकड़ व पढ़ाने की कला से स्कूली छात्राओं के साथ शिक्षक भी कायल थे। इन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी किया। शिक्षको ने बारी-बारी से उनके कार्य अवधि की चर्चा की। साथ ही उनकी कमी विद्यालय में महसूस किए जाने का भाव प्रकट किया। इस दौरान छात्राओ ने विदाई गीत से माहौल को गमगीन कर दिया। मौके पर एलएम हाइस्कूल के हेडमास्टर कुमारी पूनम, पुष्पा कुमारी, मो. नईम, बेरासी पासवान, मुकुल, हरिकिशोर, विभा, शशिभूषण, राम निवास, रजनीश, नवल किशोर चौधरी, वैदेही शरण राय, श्वेता कुमारी, खुशबू, पूजा, अलका, रानी कुमारी समेत कई शिक्षक व छात्राएं मौजूद थी।
Comments
Post a Comment