अनुमंडल प्रशासन ने दुसरे दिन बाईस लोगों को खुले में शौच करते पकड़ा
अनुमंडल प्रशासन के द्वारा बुधवार को दुसरे दिन भी खुले में शौच करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया। एसडीएम किशोर कुमार के नेतृत्व में सीओ लवकेश कुमार, थानाध्यक्ष कर्पुर नाथ शर्मा के अलावे काफी संख्या में पुलिस बलों की एक टीम अहले सुबह झझिहट से लेकर समहौली सीमा तक घूम-घूम कर खुले में शौच करते 22 लोगो को पकड़ा गया। सभी को दिनभर थाना पर रखने के बाद 250 रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना के साथ पीआरबांड पर छोड़ा गया। इस मद में कुल 21 लोगो से 5250 रुपये वसूल की गई। एसडीएम ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि खुले में शौच लोक न्यूसेंस का कारक है। सड़क, सरकारी जमीन, खेत खलिहान आदि खुले स्थान पर शौच नही करना है। इसके लिए धारा 133 लागू कर आर्थिक जुर्माना के साथ जेल की सजा का प्रावधान है। महिला हो या पुरुष सभी के खिलाफ करवाई तय है।पकड़े गए लोगो मे सिंगयाही के मो. इस्लाम, मो. अतिब, मो. अतीक, गंगवाड़ा महेश कुमार मंडल, घोघराहा रमाकांत ठाकुर, रंजीत दास, राशिद अंसारी, गंगा राम, शिवन सहनी, बिक्रमपुर दिनेश मुखिया, सहसपुर सुमन दास, उपेंद्र पासवान, ललन पासवान, निरंजन पासवान, मजरा उचित मांझी, रामपुर पचासी श्याम कुमार, जुवनेश्वर यादव, शैलेश्वर यादव, दीपन यादव, समहौली त्रिलोकी कुमार, गौड़ी शंकर कुमार, नरेश पासवान आदि शामिल है।
Comments
Post a Comment