पत्नी की हत्या कर हत्यारा पति फरार
पुपरी - शहर के सिंगियाही रोड मुहल्ला स्थित एक किराये के मकान में रह रही महिला को उसके पति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति शव को कमरे में बन्द कर भाग निकला। घटना शुक्रवार की देर रात की है।
सुबह मृतिका की पुत्री से घटना की जानकारी मिली। सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतका के पिता दरभंगा जिले के जाले थाना अंतर्गत खेसर गांव निवासी देवेन्द्र साह के आवेदन पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मृतका के पति सुरसंड थाना क्षेत्र के श्रीखंडीभिठठा निवासी शिवशंकर साह को नामजद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका रंजिता कुमारी उम्र (38)पिछले चार पांच वर्षों से पुत्री रेनू(14)पुत्र रितिक (11)व छोटे पुत्र सुरज (9)वर्ष के साथ सिंगियाही निवासी रामलाल साह के मकान में दो कमरा किराये पर ले कर रह रही थी। वह बच्चो की पढ़ाई के लिए सिलाई कटाई और ब्यूटीशियन का काम करती थी। घटना की रात भिठठा से पहूंचे पति के साथ परिवार के सभी लोग रात के दो बजे तक बातचीत करते रहे।
बताया जाता है कि पति ने कमरे में सोई पत्नि के सर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और कमरा बाहर से बंद कर कर भाग निकला। घटना की सुबह पुत्री जब कमरा खोलने गइ तो मॉ के शव को देख कर हल्ला करने लगीं। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई Tipu Tarzan
Comments
Post a Comment