राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्य मंत्री का पुतला फूंका

राजद के प्रखंड अध्यक्ष शादिक हुसैन व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मों मोतिउर रहमान उर्फ आलमगीर के नेतृत्व कार्यकर्ताओ ने गुरुवार की शाम विरोध जुलुश निकालते हुए मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला दहन किया।काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल रोड, कर्पूरी चौक, सिनेमा हॉल रोड समेत अन्य मार्गो का भ्रमण कर नीतीश मुर्दाबाद व हाय-हाय के नारे लगाए। बाद में विरोध जुलुश आजाद टावर चौक पहुंच मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
वक्ताओं ने नीतीश को धोखेबाज करार देते हुए जनता द्वारा महागठबंधन को दिए गए जनादेश का अपमान बताया। मौके पर पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, जिला पार्षद श्रीनाथ राय, शरणागत सिंह, इसरारुल हक पप्पू, महेश्वर गिरी, रामदेव ठाकुर, मो. मुर्तजा, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, नारायन ठाकुर, उपेंद्र राय, मो. साकिर हुसैन, मो. अंजुम, जयनारायण राय, मो.इमरान बदुद गुड्डू, मो. जफरुल्लाह, मो. शमीम काले, मो. नन्हे, जीतन मुखिया, श्याम राज समेत भा संख्या में कार्यकर्ता शांमिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।