पुपरी - शहर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी से हड़कमप
जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन के निर्देश पर गुरुवार को गठित जाँच टीम ने शहर के सिंगियाही रोड मुहल्ला स्थित डाक्टर पूनम कुमारी के नर्सिंग होम पर छापेमारी की। पीएचसी के चिकित्सक डाक्टर रमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सीओ सह दण्डाधिकारी लवकेश कुमार प्रधान लिपिक सचिव कुमार एवं अवर निरीक्षक अशोक कुमार दास के साथ पुलिस बल की एक टीम ने छापामारी के क्रम में मे कई बिन्दुओं पर जाँच की। इस दौरान नर्सिंग होम से डाक्टर व कर्मी फरार पाये गये इलाजरत दो मरीजों व विलम्ब से से पहूंचे एक कर्मी से पूछताछ के बाद कई कागजात को जब्त करते हुए जाँच टीम वापस लौट गई। शहर में अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की सूचना मिलते ही अन्य नर्सिंग होम में हड़कंप मच गई। कई तो ताला बन्दी कर फरार हो गए
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध नर्सिंग होम व जाँच घरों पर कार्यवाही शुरू की गई है। इस के तहत ही उक्त नर्सिंग होम में छापेमारी कर इस की शुरुआत की गई। छापेमारी के दौरान चिकित्सक व फरार थे। जाँच टीम के अधिकारियों ने वहां मौजूद दो मरीजों से पूछताछ की इनमें सोनवरसा के भलूआही एवं वर्तमान में शहर के सिनेमा हॉल रोड निवासी विजय राय की पत्नी अनिता राय ने डिलीवरी होने की बात कही वही आवापुर निवासी बबलू चौधरी की पत्नी निलम देवी ने इलाज के लिए पहूंचने की जानकारी दी। विलम्ब से पहूंचे एक कर्मी रून्नीसैदपुर निवासी छोटे लाल साह का पुत्र रवि कुमार ने खुद को कम्पाउंडर बताते हुए खुलासा किया कि चिकित्सक पूनम कुमारी के पास कोई डिग्री नहीं है अभी और वो तीन साल से प्रेक्टिस कर डिलीवरी कराती है। इस सम्बन्ध में जाँच टीम में शामिल अधिकारियों का कहना था कि यह नर्सिंग होम अवैध प्रतित होता है। इसके पास कोई भी निबंधन प्रमाण पत्र नहीं मिला है। चिकित्सक व संचालक को नोटिस भेजा जाएगा साथ ही कानूनी कार्यवाही के लिए थाने को लिखा जा रहा है
Comments
Post a Comment