पुपरी में दिल्ली पुलिस का छापा मामला चोरी का
दिल्ली पुलिस ने आभूषण चोरी मामले में गुरुवार की रात पुपरी पहूच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर के कई आभूषण दुकानों में छापेमारी की इस दौरान पुलिस ने शिवहरे मुहल्ला स्थित दिपक ज्वेलर्स की दुकान से करीब ढाई सौ ग्राम सोना के साथ संचालक दिपक साह एवं स्टेशन रोड स्थित मदीना ज्वेलर्स के संचालक मो फैय्याज को हिरासत में लिया है।
इसके बाद पुलिस चोरी के इस घटना के मुख्य सरगना गाढ़ा पंचायत के जोगिया निवासी मो उजाले को लेकर जगह जगह छापेमारी कर रही है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस छापेमारी में लगी थी जिसके कारण इस की अधिकारिक पूष्टी नहीं हो पाई है। Tipu Tarzan
Comments
Post a Comment