कालाजार से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई

मंगलवार को प्रखंड झेत्र के पुपरी पंचायत स्थिति मध्य विद्यालय तिलक साह में न्यू कांसेप्ट इंडिया के  तत्वावधान में कालाजार  उन्मूलन को लेकर  जागरूकता रैली निकाली गई। जागरुकता रैली का नेतृत्व कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी पुपरी डाक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आवापुर व पुपरी पंचायत प्रखंड में सबसे अधिक प्रभावित गांव हैं इस को लेकर यह जागरूकता रैली निकाली गई है। रैली में शामिल केटीएस दीपक कुमार ने बताया कि प्रखंड में करीब 24 गांव इस रोग से प्रभावित रहा है। लेकिन यह दोनों गांव ज्यादा ही प्रभावित है। बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सिंगल डोज दवा के माध्यम से कालाजार को समाप्त करने की व्यवस्था की गई है जो जिले में सदर अस्पताल सुरसंड एवं पुपरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध है।  स्कूली बच्चों के साथ निकली रैली गांव का भ्रमण कर लोगो को इस रोग के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान 'घर-घर मे करे छिड़काव, कालाजार से करे बचाव।' आदि नारे बुलंद किए गए। कालाजार बचाव के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति भी लोगो को जागरूक होने की अपील की । मौके पर विधालय के प्रधान शिक्षक लीला कांत करण राकेश झा शहनाज़ खातून टोला सेवक कैलाश चौधरी के अलावे जिला से पहुंचे न्यू कांसेप्ट इंडिया के महालक्ष्मी चौधरी, रामेश्वर राम, कृष्णा कुमारी के अलावे विद्यालय के सैंकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।