भाकपा - वर्तमान राजनीति में गरीबों को पूछने वाला कोई नहीं
पुपरी - टीपू टार्जन - बौरा बाजीतपुर पंचायत के गंगवाड़ा गांव में सोमवार को भाकपा, खेत मजदूर यूनियन एवं किसान सभा के तत्वावधान में आम सभा आयोनित की गई। जिसमें गरीबो की समस्याओं का निदान नही होने पर आंदोलन जारी रखने का एलान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि वर्तमान राजनीति में गरीबो को पूछने वाला कोई नही है। केंद्र सरकार हो या अन्य सरकार सिर्फ गरीबो से वोट लेना जानती है। कहा कि जिस गरीब वृद्ध, विकलांग व विधवा की उम्र 60 वर्ष से अधिक है उन्हें 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन सरकार को देनी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओ से 15 अगस्त तक संगठन को मजबूत कर भूमि संघर्ष की शुरुआत करने पर जोर दिया। यूनियन के जिला महासचिव नवल किशोर राउत ने कहा कि जिनके पास वास की भूमि नही है उन्हें सरकार 10 डिसमिल भूमि स्वतंत्रता दिवस तक उपलब्ध नही कराती है तो गांव के मजदूर, किसान बिहार सरकार की नामी, बेमानी जमीन, सीतामढ़ी स्थित जानकी मंदिर की जमीन जो अवैध रूप से सवैत द्वारा छुपाकर रखा गया है उसपर गरीबो की झोपड़ी बना दी जाएगी। साथ ही पंद्रह दिनों के भीतर समाजिक सुरक्षा पेंशन मद में लंबित राशि का भुगतान नही होने पर पुपरी के बीडीओ, सीओ व एसडीओ के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। सभा को पूर्व जिला पार्षद सुधीर कुमार साह, महेश झा आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता विश्वनाथ मंडल ने की। संचालन सोनेलाल पासवान ने किया। मौके पर नासिरुल हक, हरेश सिंह, लक्ष्मी दास, राधेश्याम मंडल, अब्दुल बहाव, राम इकवाल, रामबृक्ष, राकेश राम, विजय, कुशेश्वर पासवान, सिताई, दिनेश साह, जामुन सहनी, परमेश्वर, गणेशी, शिबू पासवान, श्रीमंडल, राजू साह, श्रीचंद महतो लक्ष्मी मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment