गैस सिलेंडर फटने से तीन फूस का मकान जल कर राख

पुपरी -  सोमवार को बारिश के बीच गैस सिलेंडर से हुई अगलगी की घटना में तीन फुस का घर समेत हजारो की संपति जलकर राख हो गई।घटना बलहा मधुसूदन पंचायत के नारायणपुर गांव की है अग्निशामक वाहन व ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक हरिहरपुर चौक से चंद कदमो की दूरी पर स्थित नारायणपुर गांव निवासी विजय पासवान के घर मे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई। हल्ला होने पर जबतक लोग सिलेंडर के आग पर काबू पाते। तब तक आग घर को आगोश में ले ली। देखते ही देखते आग अजय पासवान एवं संजय पासवान के घर मे पकड़ ली। इस दैरान सूचना पाकर अग्निशामक वाहन पहुंच गई। घंटो बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस घटना में तीनों लोगो का घर, कपड़ा, अनाज समेत हजारो का सामान जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से उचित सहायता की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।