महिंद्रा कम्पनी के टू व्हीलर सब डीलर शाखा टावर चौक का उद्घाटन विधायक सैय्यद अबू दोजाना ने किया
पुपरी-महिंद्रा कंपनी के दो पहिया वाहन के सब डीलर शाखा पुपरी टावर चौक का उद्घाटन विधायक सैय्यद अबुदोज़ाना ने किया ।इस अवसर पर पूर्व सांसद सीताराम यादव,एम् एल सी दिलीप रॉय, पूर्व मंत्री सूर्य देव रॉय ,रा जद ज़िला अध्यक्ष शफीक खान,कांग्रेस अध्यक्ष विमल सुक्ला ,प्रमुख प्रतिनिधि सरणागत सिंह,राष्ट्रीय विज्ञानं कांग्रेस के राज्य सचिव मास्टर ज़्याउल्लाह,महिंद्रा शो रूम सीतामढ़ी के मालिक इंजिनियर रियाजुद्दीन खान सहित अन्य मौजूद थे।मौके पर सब डीलर पुपरी शाखा के प्रो प्रभात कुमार बुबना ने बताया कि अभी वर्तमान में संचिरो 110 सी सी ,इन एक्स टी 110 सी सी ,सेंचुरी डिश ब्रेक,गास्टो स्कूटर,110 सीसी ,और 125 सी सी उपलब्ध है।और रेंज बाद में बढ़ाया जाएगा।पूर्व सरपंच शम्भू प्रसाद ने बताया कि हम लोग दो साल पहले महिंद्रा का बाइक लिए थे ।स्विसिंग के लिये सीतामढ़ी जाना होता था।अब पुपरी क्षेत्र के लोगों को गाड़ी सर्विस के लिए सीतामढ़ी या अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मों मोतिउर उर्फ आलमगीर पूर्व मुखिया इसरारूल पप्पू इमरान वदूद गुड्डू प्रसांत गैस एजेंसी के संचालक सुशील चौधरी अशरफ अली अंजुम मो मुर्तजा मो अकिल जोगियाबी परिवार फर्नीचर के संचालक विनोद स्वामी Tipu Tarzan
Comments
Post a Comment