खुले में शौच करते पकड़े गए सत्रह लोग तीन महिलाएं भी शामिल
खुले में शौच करने वालों की अब खैर नहीं स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत लगभग एक वर्ष से शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं खुले में शौच से होने वाली बिमारीयों की जानकारी समाचार पत्रों एवं जागरूकता रैली निकाल कर दी जा रही थी। बावजूद इसके कुछ लोग हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर खुले में शौच से बाज नहीं आ रहे थे ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए डीएम व एसपी ने जहां जिला स्तर पर खुद कमान संभाल ली है। वहीं अनुमंडल में एसडीएम किशोर कुमार व एसडीपीओ पंकज कुमार ने खुले में शौच करने वाले के विरुद्ध कमर कस लिया है। इसी क्रम में मंगलवार की अहले सुबह प्रखंड झेत्र के रामनगर बेदौल, बलहा मधुसूदन पंचायत समेत आस पास के गांव में खुले में शौच करते हुए 17 लोगो को पकड़ा गया । इनमे तीन महिलाएं भी शामिल है। पकड़े गए लोगों में रामनंगर के इनदल साह सूर्यपटटी के कामोद राय लाल बिहारी राय सरोज राय हिरा राय राजू कुमार राय दिनेश कुमार राय. मधुबनी गांव के भिखारी भंडारी बलहा मनोरथ के कौशल दास मुकेश पंडित बलहा मधुसूदन के सुनिता देवी कुसमी देवी सुमित्रा देवी रामदेव राय. नारायणपुर के राजा राय महेन्द्र मुखिया शामिल है। थाने पर एसडीएम ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा कि जिला शौच मुक्त घोषित होने के कगार है लेकिन दस प्रतिशत लोग माहौल को गंदा करने से बाज नही आ रहे है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अब पूरे जिले में कानून लागू हो गया है एक साल से लोगो को प्रेम से शौचालय निर्माण के लिए प्रेम से कहा जा रहा है। लेकिन अब प्रेम की भाषा नही कानूनी करवाई की जाएगी। आदत नही सुधरी तो सीधा जेल भेजा जाएगा। लोग मोबाइल तो खरीद लेते है लेकिन शौचालय के लिए तरह-तरह का बहाना बनाते है। बताया कि खुले में शौच लोक न्यूसेंस का कारण है धारा 133 के तहत जुर्माना व जेल का प्रावधान है। पकड़े गए सभी लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए पीआर बांड पर छोड़ दिया गया
प्रशासन को एक नजर रैक पोईंट और गुमती नं 35, से गुमती नं 36 और गुमती नं 36 पर स्थित पोखरा के चारों ओर, बैलहट्टा एवं सीतामढ़ी - पुपरी मेनरोड पर स्थित पोखरा के भींडा और आसपास भी देना चाहिए।
ReplyDelete35 no gumti ka haalat to or kharab hai kabhi checking ka liye jaaye minimum 50 log pakrayega
ReplyDelete