बस ट्रक की टक्कर में पुपरी इलाहाबाद बैंक के एक कर्मी की मौत
गुरुवार को पुपरी-सीतामढ़ी पथ में भूपभैरो के समीप सड़क हादसे की खबर फैलते ही लोगो का मोबाइल घनघनाने लगा। व्यवसायी से लेकर आम लोग एक-दूसरे से घटना की जानकारी लेते हुए सगे-संबंधी के बारे में पूछने लगे। बताया गया कि महाराणा नामक बस से प्रतिदिन सरकारी व गैरसरकारी कार्य करने वाले लोग प्रतिदिन पुपरी पहुंचते है। इस हादसे में शहर स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महेंद्र पासवान के मौत होने की सूचना पर बैंक कर्मी शोक में डूब गए। इसको लेकर बैंक में कामकाज पर भी प्रतिकूल असर देखा गया। मृतक मूल रुप से डुमरा सीतामढ़ी के रहने वाले थे। वे शाखा के स्थापना काल से ही यहां ड्यूटी कर रहे थे। इसके अलावे इसी बस से ड्यूटी आ रहे बाजपट्टी डाकघर के कर्मी मणि भूषण प्रसाद व जनकपुर रोड डाक घर पुपरी के डाकपाल रवींद्र प्रसाद भी गंभीर रूप से जख्मी हों गए। दोनो का इलाज एक निजी चिकित्सालय में कराया गया। उधर, दिनभर लोग मौत के आंकड़ा को लेकर तरह-तरह का कयास लगाते रहे।
Comments
Post a Comment