नगर पंचायत जनकपुर रोड की खुल गई पोल लाखों रुपये खर्च कर बनी सड़क छःमहीने भी नहीं टिक पाई

वर्षो से एक अदद अच्छी सड़क इंतजार कर रहे लोगों का सपना अभी पूरा भी नही हो सका था कि निर्माण के महज छह माह में ही सड़क जगह-जगह टूट कर बिखड़ गई। सड़क की खस्ता हाल को लेकर लोग अब सबाल खड़े करने लगे है। कोई इससे निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरते जाने की बात कह रहे है तो कोई रैक पॉइंट को जिम्मेवार ठहरा रहे है। मामला चाहे जो भी हो निर्माण के साथ ही किसी सड़क का इस कदर टूटना कई सबाल खड़ा कर रहा है। हद तो यह है कि यह हाल अनुमंडल मुख्यालय में बनने वाली उस सड़क की है जहां सिस्टम की नजरे रहती है। 
क्या है मामला : बताते चले कि जनकपुर रोड नगर पंचायत वार्ड के विभिन्न वार्ड में हाल ही के महीनों में कई पीसीसी सड़को का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इनमे वार्ड 10 अंतर्गत लोहिया भवन की सड़क भी बनी है। एसएच 52 से स्टेशन व अन्य स्थानों की ओर जाने वाली यह लिंक रोड वर्षो से जर्जर रहने के कारण मोहल्ले के लोगो के लिए ही नही आम लोगो के लिए परेशानी का सबब बना रहा। खासकर बारिश के दिनों में जलजमाव के कारण सड़क डूब जाती थी। लोगो के इस परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से इस पथ के निर्माण की हरी झंडी पिछले साल मिली। 
छह माह में ही दरक गई पीसीसी सड़क : बताया जाता है कि एसएच 52 से संस्कृत विद्यालय तक करीब 700 फीट लंबी व 10 फीट चौड़ी इस सड़क का कार्यादेश जनकपुर रोड नगर पंचायत द्वारा गत साल 29 सितंबर को जारी किया गया था। तब 6 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य हरिशंकर साह नामक कार्य एजेंसी द्वारा शुरू किया गया। संवेदक ने इस कार्य को अप्रैल माह में ही पूरा कर लिया। लेकिन निर्माण के क्रम में प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही किए जाने की बात सामने आती रही। बावजूद इसके अनदेखी होती रही औऱ संवेदक जैसे तैसे कार्य पूरा कर लिया। लिहाजा गुणवत्ता की अब पोल खुल गई है। सड़क कई स्थानों पर बुरी तरह टूट गई है। 
रैक पॉइंट के कारण भी टूट रही है शहर की सड़कें : सड़क निर्माण में अनियमितता कोई नई बात नही है। यही वजह है कि निर्माण के साथ ही सड़क टूटने की शिकायतें आती रहती है। लेकिन अनुमंडल मुख्यालय में एक के बाद एक लाइफ लाइन सड़को की बदहाली के पीछे रैक पॉइंट भी मुख्य वजह माना जा रहा है। जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर जब से रैक पॉइंट की स्थापना की गई है और शहर में जगह-जगह गिट्टी भंडारण की व्यवस्था हुई है तब से शहर की  हर सड़क जर्जर हो गई है। इनमे स्टेशन से रघुनिगोप टावर होते हुए थाना की ओर जाने वाली सड़क हो या फिर वसंत चौक,  झझिहट भगवती पथ। वजह साफ है कि रैक पॉइंट से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर ओवर लोडिंग के तहत गिट्टी लेकर आवागमन करती है। इस ओवर लोडिंग के कारण ही सड़के नई हो या पुरानी पूरी तरह टूट कर जर्जर होती जा रही है। हैरत की बात तो यह है कि इन सबके बाद भी न तो जनप्रतिनिधी गंभीर है और ना ही कोई अधिकारी।
कहते है अधिकारी : लोहिया भवन पीसीसी सड़क टूटने की बाबत पूछने पर नगर पंचायत के कनीय अभियंता विजय कुमार शर्मा बताते है कि मामले की जांच की गई है। जल्द ही अग्रेतर करवाई की जाएगी। 
कहते है नगर अध्यक्ष : नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि सड़क टूटने की जानकारी मिली है। संवेदक का जमानत की राशि पर रोक लगा नोटिस भेजा जा रहा है। बताया कि सड़क टूटने का एक वजह रैक पॉइंट भी है। इस दिशा में भी अधिकारियों से बात की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।