*संरक्षण के अभाव में जर्जर हो रहा हैं सुरसंड प्रखंड का रानी मंदिर*
*अद्भुत है बिहार के सीतामंढी जिला का सुरसंड गाँव के रानी मंदिर का इतिहास* मुग़ल काल में राजा सुर सेन द्वारा स्थापित किआ गया राज्य सुरसंड वर्तमान में सीतामढ़ी जिले में प्रखंड मुख्यालय है। देश को चर्चित हस्तियां देने वाला ये शहर सीतामढ़ी में प्राचीन मंदिरों का समागम है। इन्ही प्राचिन्ताओं में सबसे भव्य है रानी मंदिर। सुरसंड के मुख्य बाज़ार से नेपाल जाने वाली सड़क पर बाएं तरफ अवस्थित इस मंदिर का निर्माण सन् 1700 के आसपास रानी श्रीमती धन्वंतरि कुंवर के द्वारा की गयी थी। तीन गुम्बजों वाला यह मंदिर मिथिला के वास्तुशिल्प का अनोखा उदहारण है। इसके निर्माण में पतली ईंटें , सुर्खी , पत्थर , दाल एवं मिट्टी का इस्तेमाल किया गया था। मंदिर के पश्चिमी भाग में चार लोगों की मूर्ति बनाई हुई है जिसमें एक की एक हाथ कटी हुई है , दूसरे के दोनों हाथ और पैर दोनों कटे हुए हैं तीसरे की दोनों दोनों पैर कटी हुई है मंदिर के शीर्ष पर कलश स्थापित है, जो पित्तल से बना है और सोने की परत चढ़ी हुयी है. मंदिर के आगरा भाग में धोलपुर के पत्थर का इस्तेमाल किआ गया है. सोचा जा सकता है की ३०० वर्ष पहले व...