पुपरी -मंगलवार  को नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी

पुपरी -मंगलवार  को नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक । जनकपुररोड नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की गयी  ।  बैठक में मुख्य रूप से पंचेश्वर नाथ मंदिर स्थित तालाब के अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा। अतिक्रमण के कारण सौंदर्यीकरण में आ रही समस्याओ को देखते हुए आबिलंब पोखरे को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य योजना मद के योजनाओं की निविदा जल्द निकालने पर बल दिया गया। बारिश पूर्व शहर के विभिन्न नालों की सफाई का निर्देश दिया गया। वार्ड 09 में जिलापरिषद की जमीन को जिला परिषद से अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिये पत्र लिखने की बात कही गयी। नगर कार्यालय भवन में सरकारी ऊपस्करो व विभिन्न वाहनों के रक्षार्थ रात्रि प्रहरी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर धर्मेन्द्र पाठक, श्याम राज आदि के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी कमल नाथ झा भी मौजूद थे।

             

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।