पुपरी - जनकपुर धाम मे मोदी भ्रमण के लिए ,भारतीय वायुसेना के द्वारा नेपाल मे हवाई निरिक्षण किया गया ।
जनकपुर धाम मे मोदी भ्रमण के लिए ,भारतीय हवाई नेपाल मे किया निरिक्षण।
सुरसंड (सीतामढ़ी) संस: पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर धाम मे अगामी
एगारह मई को नेपाल भ्रमण मे आने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुरक्षा के प्रति भारतीय सुरक्षाकर्मी का सुरक्षा व्यवस्था मे पुख्ता ईंतजाम किया गया है। जगह-जगह पर विभिन्न देशों से आ रहे हैं। नागरिकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगमन को लेकर नेपाल वासियों में उत्साह चरम पर देखा जा रहा है। वही मधेशियों ने भी दिवाली की तरह उत्साह मना रहे हैं। और सभी का आशा भी टिका हुआ है । भारतीय प्रधानमंत्री आएंगे और नेपाल के विकास के लिए कोई तोहफा जरूर देंगे। भारतीय वायुसेन ने मंगलवार नेपाल मे प्रवेश किया है। मोदी भ्रमण के लिए सुरक्षा व्यवस्था के निगरानी भी किए भारतीय वायुसेना का विमान से जनकपुर के अवलोकन किया है।मुक्तिनाथ,काठमाडौं समेत भारतीय सुरक्षा निकाय का निगरानी है। मंगलवार भारतीय वायु सेना का विमान जनकपुर होते हुए नेपाल प्रवेश किया। मंगलवार दिन के करीब 11:15 बजे दिल्ली से अया वायुसेना का विमान जनकपुर स्थित विमान स्थल मे अवतरण किया था। 11 मई को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के राजधानी पटना होते हुए जनकपुर प्रवेश करेगा । मोदी के सुरक्षा के लिए भारतीय सुरक्षाकर्मी ने पाँच घेरा का सुरक्षा योजना समेत तैयार किया है । मोदी के सुरक्षा मे जनकपुर मे मात्र सात हजार सुरक्षाकर्मी परिचालन होगा। नेपाली सेना, नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी, अनुसन्धान विभाग का अधिकारी और प्रधानमंत्री मोदी को नजिक के घेरा मे भारतीय सुरक्षाकर्मी रहने के लिए पाँच घेरा का सुरक्षा योजना बनया है ।
Comments
Post a Comment