पुपरी-रैक पोईंट स्थानान्तरित विचार मंच के बैनर तले एक बैठक समाजसेवी पुरूषोत्तम बबूना के अध्यक्षता आयोजित की गयी।
पुपरी-रैक पोईंट स्थानान्तरित विचार मंच के बैनर तले "रैक पोईंट संघर्ष करेंगे, हम लड़ेंगे" की एक बैठक समाजसेवी पुरूषोत्तम बबूना के अध्यक्षता में झझिहट रोड अवस्थित यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट में हूई जिसमें पुपरी के बहुप्रतीक्षित मांग जनकपुर रोड स्टेशन से रैक पोईंट को स्थानांतरित करने की दिशा में निर्णायक आंदोलन को गति प्रदान करने के दिशा में निम्न निर्णय लिया गया, आंदोलन को गति देने के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया, कमिटी वरिष्ठ लोगों के साथ पुपरी के गण्यमान्य लोगों से संपर्क कर उनके विचार लिखित रूप से लेंगे, जनसंपर्क कर इस अभियान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहूंचायेंगे, पुपरी के सभी डाक्टरों से रैक पोईंट के कारण होने वाले प्रभाव के बारे में विचार लिया जाएगा, इस अभियान में जिला समेत सहयोगी अन्य समाजिक संस्था से आंदोलन में सहयोग की अपील की जाएगी। अगामी तीन जून को जनकपुर रोड स्टेशन पर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का निर्णय लिया गया जिसका आवेदन रेलवे पदाधिकारी, जिलाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी समेत सभी पदाधिकारी को पूर्व में दिया जाएगा।
बैठक में पुरूषोत्तम बबूना, सुनील सागर, उमाशंकर चौधरी, रंजीत कुमार 'मुन्ना', हृषिकेश कुमार चौधरी, पंकज बाजोरिया, दिवस झा, मुकेश कुमार,, विक्की कुमार, प्रिंस दूबे, दिपक कुमार, अजीत सिंह 'डब्बलू', रणधीर कुमार, इंद्र कुमार, अनुपम कुमार बमबम, आनंद मोहन, मनोरंजन कुमार ठाकुर, रौशन झा, सतीश कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार, आशिष रंजन प्रणव, सुमन कुमार कंचन, रवि वर्मा राहुल चौधरी समेत कई दर्जन लोग सम्मलित हुए।
Comments
Post a Comment