स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एकदिवसीय कुश्ती चैंपियनशिप सह चयन शिविर का आयोजन

पुपरी - राजबाग युवा संस्थान,पुपरी एवं सीतामढ़ी जिला कुश्ती संघ के सँयुक्त तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एकदिवसीय कुश्ती चैंपियनशिप सह चयन शिविर का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित चोरौत प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष सह संस्थान के संरक्षक हेमंत शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस अवसर पर अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि कुश्ती अतिप्राचीन खेल है जिसे महाभारत काल से ही जाना जाता है।यह दमख़म और चुस्ती-फुर्ती का खेल है जिस मे अत्यधिक संयम व धैर्य की आवश्यकता होती है।उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल मे अनुशासन का अहम महत्व है जिस का अनुपालन किये बिना खेल क्या जीवन के अन्य क्षेत्रों मे भी आगे नही बढ़ा जा सकता है।उन्होंने खिलाड़ियों से अपील किया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की महत्ता को भी जीवन मे आत्मसात करते हुये आगे बढ़े सफलता उनकी कदम चूमेगी।अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन मे सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें देते हुये पुपरी का नाम खेलकूद के क्षेत्र मे रौशन करने की अपील की।संबोधन समाप्ति पश्चात चैंपियनशिप के मैच प्रारंभ किये गये जिसके अंतर्गत 34 किलोग्राम वजन वर्ग मे सलमान ने गोल्ड,सुशील ने सिल्वर व ललित ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।44 किलोग्राम वजन वर्ग मे विमलेश ने गोल्ड,नाजिम ने सिल्वर व शमशाद ने ब्रॉन्ज़ मेडल तथा 48 किलोग्राम वजन वर्ग मे अनुभव ने गोल्ड,प्रीतम ने सिल्वर एवं मनोज ने ब्रॉन्ज़ मेडल पर अपना कब्ज़ा जमाया।चैंपियनशिप मे पचास से अधिक सँख्या मे स्थानीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।चैंपियनशिप मे निर्णायक के रूप मे जिला कुश्ती संघ के सचिव सतीश यादव,मो.आफ़ताब एवं सत्यजीत शर्मा की अहम भूमिका रही।चैंपियनशिप के मैच समाप्ति पश्चात पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम संचालित हुये जिसमे मुख्य अतिथि हेमंत शुक्ला एवं अन्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को मेडल व पाठ्यपुस्तक सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर उपस्थित लगभग एक सौ बच्चों के बीच मे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थानीय शाखा की ओर से बिस्किट व दूध पाउडर के पैकेट का भी वितरण किया गया।इस चैंपियनशिप के आधार पर आगामी मंगलवार को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे आयोजित ऑपेन स्टेट सेलेक्शन ट्रायल कैम्प के लिये भी सात खिलाड़ियों का चयन किया गया जिस मे प्रीतम,अनुभव,मनोज,रंजन,लक्ष्मण,सलमान व अकरम शामिल हैं।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने किया।मौके पर मो.शाकीर हुसैन,हृषिकेश कुमार चौधरी,राकेश रंजन,अमरेंद्र पांडेय,अजय कुमार मिश्र,मदन मिश्र,बबलू शर्मा,लखिन्द्र ठाकुर समेत दर्जनों खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।