पुपरी - पुपरी प्रखंड के गंगटी पंचायत में पहली बार हर घर नल जल योजना के तहत दो पानी टंकी से घर घर जलापूर्ति व्यबस्था शुरू की गई।
पुपरी - पुपरी प्रखंड के गंगटी पंचायत में पहली बार हर घर नल जल योजना के तहत दो पानी टंकी से घर घर जलापूर्ति व्यबस्था शुरू की गई। इसी के साथ पंचायत के वार्ड 1 में 360 घरों में लगाए गए नलों से शुद्ध पेयजल पहुंचने का काम शुरू हो गया। इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए गंगटी पंचायत के मुखिया कमर जहां ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो पानी टँकी से कुल 360 घरों में स्वक्छ पेयजल पहुँचाया जाने लगा है। पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि अब प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी पानी टँकी के द्वारा जलापूर्ति शुरू करने की पहल तेज कर दी गई है। समाजसेवी सह संवेदक वली अहमद खान ने कार्य में सहयोग देने के लिए अधिकारियों व, पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। सरपंच शाहनाज खातून व वार्ड सदस्य जुलुम राम ने कहा कि वार्ड 1 में दो पानी टँकी की शुरुआत से ग्रामीणों में बड़ी खुशी का माहौल है अब इसका भरपूर लाभ मिलना तय हो गया है । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो नफीस अहमद खां, सरपंच प्रतिनिधि तालिब खान, पंचायत सचिब रमेश चौधरी, वार्ड सदस्य जुलुम राम, वली अहमद खान, डॉ सलीम खां, दिलनवाज खान, फातुल्लाह खान, आफताब आलम, ननु राम, सहदेव राम, मो अकबर अली समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment