पुपरी - विष्णु बुबना के पुत्र नन्द किशोर पर अज्ञात तीन यूबको ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया

पुपरी - पुपरी बाजार आजाद  टावर चौक के समीप बिती रात विष्णु बुबना के पुत्र नन्द किशोर पर  अज्ञात तीन यूबको ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया

जख्मी बिष्णु को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहाँ हालत गंभीर देख अस्पताल की ओर से डीएमसीएच दरभंगा के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक युवक बिष्णु शहर में ही पंचेश्वरनाथ मंदिर में श्याम बाबा की पूजा में भाग लेकर रात में करीब 12 बजे टावर चौक स्थित घर  जा रहा था। इसी दौरान अपराधियो ने सीने पर चाकू से हमला कर भाग निकला। देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नही की गई थी। पुलिस परिजनों से जानकारी प्राप्त कर जांच में लगी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।