पुपरी - प्रखंड जद (यूo)की एक बैठक अध्यक्ष जमाल दानिश की अध्यझता मे पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई।
पुपरी - प्रखंड जद (यूo)की एक बैठक अध्यक्ष जमाल दानिश की अध्यझता मे पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने की प्रथम रविवार को जो नियमित बैठक होती रही है उसमें सभी प्रखण्ड कार्यसमिति सदस्य, सभी पंचायत अध्यक्ष के साथ विशेष आमंत्रित सदस्यों को बैठक में आना अनिवार्य है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रकोष्ट
अध्यक्ष अपनी नियमित बैठक करेंगे और उसी दिन अपराहन 02 बजे से प्रखंडस्तरीय बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।इसी के साथ सरकार के सात निश्चय कार्यक्रमो को सफल बनाने हेतु वार्ड स्तर पर सभी साथी प्रचार प्रसार करेंगे ताकि सरकार की जनउपयोगी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुँच सके। बैठक में प्रमोद शर्मा, जफरुल्लाह खान, राघवेंद्र ठाकुर, विजय कुमार साह, राजेश चौधरी, अनिल साहनी, मोoजफीर, नागेंद्र मंडल, शकील खान, अमीरुल हक, लालबाबू मंडल, वेचन राय, मृत्युंजय पटेल, आजमाती खातून, राजेश पटेल, विष्णुदयाल मल्लिक, जगतनारायण राय, महेशचंद्र गुप्ता,अजित कुमार सिंह टिंकू के सहित दर्जनों सक्रिय साथी उपस्थित हुये।
Comments
Post a Comment