पुपरी थाना झेत्र के गंगटी पंचायत के बरगछिया गांव में एक महिला को गले में फंदा लगाकर कर कर हत्या
पुपरी - पुपरी थाना झेत्र के गंगटी पंचायत के बरगछिया गांव में एक महिला को गले में फंदा लगाकर कर कर हत्या कर दी गई।
सास ससुर व नन्द को गिरफ्तार भेजा गया जेल
सूचना पाकर सोमवार की सुबह पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मौलानगर निवासी मो रिजवान शेख ने पुत्री फाहिमा खातून (22) की शादी डेढ़ साल पहले बरगछिया के अनवारुल के पुत्र मो एकलाख से की थी। शादी के बाद से पति समेत अन्य लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। बीच मे वह पति के पास दिल्ली भी गई। इधर कुछ महीनों से ससुराल रह रही थी। इस बीच मांग पूरा नही होने पर उसे गला दबा फांसी के फंदे से लटका दिया गया। मृतक अपने पीछे 6 माह की एक बच्ची छोड़ गई है। इस संबंध मे मृतका के माता नईमा खातून के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर अनवारुल हक, सास बरीदा खातून व ननद यासमीन परवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिसमे पकड़े गये तीन आरोपियों के साथ पति व खलेरी(मौसेरी ) सास को भी आरोपित किया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों के गिरफ्तार करने में लगी हुयी है।
Comments
Post a Comment