पुपरी - सुरसंड नगर पंचायत के कुल 19 वार्डो का मतगणना सुबह 8 बजे शुरू किया जाएगा। सुरसंड नगर पंचायत चुबाव के मतगणना को लेकर

पुपरी - सुरसंड नगर पंचायत के कुल 19 वार्डो का मतगणना सुबह 8 बजे शुरू किया जाएगा। सुरसंड नगर पंचायत चुबाव के मतगणना को लेकर पुपरी में सारी प्रशानिक तैयारी पूरी कर ली गई है। अनुमंडल कार्यालय से सटे बिहार राज्य भवन निर्माण निगम को मतगणना केंद्र बनाया गया है। सुरसंड नगर पंचायत के कुल 19 वार्डो का मतगणना इसी गोदाम में होना है। मतगणना का कार्य पांच टेबल पर किया जाना है इसलिए इस कार्य मे कुल 15 मतगणना कर्मियों को लगाया गया है। एसडीओ सह सुरसंड के निर्वाची पदाधिकारी धनन्जय कुमार ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगा। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस के अधिकारियों, शस्त्र जवानों व पुलिस वलो को लगाया गया है। दो स्थलों पर दण्डाधिकारियों को भी प्रतिनुयुक्त किया गया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह  मुख्य कार्यपालक दण्डाधिकारी विनय चंद्र झा ने बताया कि मतदान केंद्र पर धारा 144 लागू कर दिया गया है।मालूम हो कि सुरसंड नगर पंचायत के प्रर्थम टर्म है। चुनाव में कुल 133 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया था जिसका 19455 मतदाताओं के द्वारा 19 वार्ड पार्षदों के लिए भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हैं

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।