पुपरी - सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के आवापुर उतरी पंचायत भवन में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया
पुपरी - सरकार द्वारा हर घर को बिजली देने के लिये शुरू की गई सौभाग्य योजना के अंतर्गत गुरुबार को प्रखंड क्षेत्र के आवापुर उतरी पंचायत भवन में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। आगामी 26 मई तक आयोजित शिविर में कुल 221 आवेदन लोगो द्वारा जमा किया गया। इनमे एपीएल श्रेणी के 81 और बीपीएल के 60 आवेदन शामिल है। इसके अलावे मीटर लगाये जाने के लिए 80 आवेदन जमा हुआ। सहायक अभियंता विवेक कुमार और कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि शिविर में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अधिकृत एजेंसी के कर्मी घर-घर जाकर मीटर, तार, मेन स्वीच आदि लगा विधिवत कनेक्शन का कार्य पूरा करेंगे। बताया कि यह प्रक्रिया मुफ्त होगी। शिविर में लोगों से आधार नंबर की छाया प्रति, मोबाइल नंबर जमा कराया गया। मौके पर विधुत कर्मी रमेश कुमार, रंधीर कुमार, गोदरेज कंपनी के बिजेंद्र कुमार शर्मा, कैप्कान एजेंसी के संजीव कुमार सिंह समेत अन्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment