पुपरी - 507 बोतल नेपाली शराब बरामद किया।
पुपरी - पुपरी पुलिस को मिली बडी़ कामयाबी
दो नेपाली शराब बेचने वाले कारोबारी गिरफ्तार
इंस्पेक्टर गोरख राम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करने की गई छापेमारी
थाना क्षेत्र के भकोरहिया गांव में छापेमारी कर 507 बोतल नेपाली शराब बरामद किया।
बताया जाता है कि भकोरहिया गांव में शराब का धंधा चल रहा था। इसी दौरान सरकारी स्कूल के बगल एक भूसा घर में शराब का जखीरा होने की सूचना मिली। टीम में थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा, राविन्दर नाथ शर्मा समेत अन्य शामिल थे। पुलिस कारोबारी समेत शराब के बरामदगी के लिए जाल बिछाया और स्कूल के बगल से एक भूसा घर मे छापेमारी की। इस दौरान 17 कार्टून में रखा कुल 507 बोतल नेपाली शराब सैफी बरामद किया। मौके से शराब कारोबारी उदय कुमार सहनी एवं मंजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी ने इस धंधा में अपने पिता एवं भाई की भी संलिप्तता की बात बताया है। दोनों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteइऽ तऽ पानी के बोतल बुझाइत अछि यो सरऽ
ReplyDelete