पुपरी - सुरसंड नगर पंचायत के परिणाम घोषित
पुपरी - अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरसंड नगर पंचायत चुनाव के मतगणना का कार्य सम्पन्न हो गया। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी धनजंय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी विनय चन्द्र झा, ईवीएम के जिला मास्टर ट्रेनर एस एन झा की मौजूदगी में हुई मतों की गिनती में वार्ड एक से रंजीता कुमारी 228 मत लाकर विजयी हुई। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी शोभा कुमारी 138 मत प्राप्त हुआ। इसी तरह वार्ड 2 से कुंदन कुमार 264 व प्रणव चौधरी 206 वार्ड 3 से शहनाज बेगम 244 व बेगम खातून 69 वार्ड 4 मुबारक अंसारी 165 व सहाबुद्दीन अंसारी 123 वार्ड 5 सुमित्रा देवी 378 व गायत्री देवी 203 वार्ड 6 अंचला कुमारी 344 व निभा देवी 224 वार्ड 7 उमेश कुमार 259 और मो. अंबर रेजा 186 वार्ड 8 ललिता देवी 255 व संगीता देवी 131 वार्ड 9 रिंकी देवी 242 व बबिता देवी 131 वार्ड 10 से ममता देवी 377 व गीता देवी 157 वार्ड 11 पूनम देवी 533 व सुशील देवी 202 वार्ड 12 ओमप्रकाश उर्फ राजू 162
व त्रिवुवन नारायण मिश्र 138 वार्ड से 13 उमा शंकर कापड़ 426 व जितेंद्र कुमार 302 वार्ड 14 उमाशंकर राय 234 व सुनील कुमार 206 वार्ड 15 सोनी देवी 161 व अंजू देवी 125 वार्ड 16 कैलाश प्रसाद 396 व राम प्रबोध साह 151 मत प्राप्त हुए। इसके अलावे वार्ड 17 में मनीषा कुमारी 271 और प्रतिद्वंदी रामहृदय साह 271 को बराबर मत आने के कारण मामला फंस गया। बाद में दोनों पक्ष की सहमति के बाद लॉटरी से निर्णय का फैसला लिया गया। जिसमें मनीषा कुमारी विजयी हुई। वार्ड 18 अशोक कुमार चौधरी 160 और नजदीकी प्रत्याशी लाल बच्चन यादव 146 वार्ड से 19 संजय सदा 228 एवं संजय पासवान 120 मत आने के कारण सर्वाधिक मत लाने वाले प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया। सभी 19 पार्षदों में सर्वाधिक मत लाने का सौभाग्य वार्ड 11 के प्रत्याशी पूनम देवी को मिला। उन्हें कुल 533 मत प्राप्त हुए। जबकि सवसे कम मत लाकर जीतने वाले वार्ड 18 के प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी रहे। उन्हें 160 मत प्राप्त हुआ। बाद में एसडीओ ने सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।
टीपू सुल्तान
सुरसंड नगर पंचायत के परिणाम विजेता कैंडिडेट इस प्रकार है।
1.रंजीता कुमारी,
2.कुंदन कुमार,
3.शहनाज बेगम, 4.मुबारक अंसारी,
5.सुमित्रा देवी,
6.अंचला कुमारी,
7.उमेश कुमार चौधरी,
8.ललिता देवी,
9.रिंकी देवी,
10.ममता देवी,
11.पूनम देवी,
12.ओमप्रकाश,
13.उमा शंकर कापर,
14.उमाशंकर राय,
15.सोनी देवी,
16.कैलाश प्रसाद,
17.मनीष कुमारी
18.अशोक कुमार चौधरी,
19.संजय सद्दा।
जीत दर्ज की है। इस जीत की खुशी में विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने सुरसंड के जगह जगह पर पटाखें छोड़े जा रहे हैं। और मिठाइयां बांटी जा रहा है। एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दिए गए।
सुरसंड नगर पंचायत के परिणाम विजेता कैंडिडेट का इस प्रकार है।
--------------------------------------------------------
1. रंजीता कुमारी 228
निकटतम प्रतिद्वंदी शोभा कुमारी 138
2. कुंदन कुमार 264
निकटतम प्रतिद्वंदी
प्रणव चौधरी 206
3. शहनाज बेगम 244
निकटतम प्रतिद्वंदी
बेगम खातून 69
4. मुबारक अंसारी 165
निकटतम प्रतिद्वंदी
सहाबुद्दीन अंसारी123
5. सुमित्रा देवी 378
निकटतम प्रतिद्वंदी
गायत्री देवी 203
6. अंचला कुमारी 344
निकटतम प्रतिद्वंदी
निभा देवी 224
7. उमेश कुमार 259
निकटतम प्रतिद्वंदी
मो अम्बर रेजा 1868. ललिता देवी 255
निकटतम प्रतिद्वंदी
संगीता देवी 131
9. रिंकी देवी 242
निकटतम प्रतिद्वंदी
बबिता देवी 131
10. ममता देवी 377
निकटतम प्रतिद्वंदी
संगीता देवी 157
11. पूनम देवी 533
निकटतम प्रतिद्वंदी
सुशील देवी 202
12. ओमप्रकाश 162
निकटतम प्रतिद्वंदी त्रिवुवन नारायण मिश्र 138
13. उमा शंकर कापड़ 426
निकटतम प्रतिद्वंदी
जितेंद्र कुमार 302
14. उमा शंकर राय 234
निकटतम प्रतिद्वंदी
सुनील कुमार 206
15. सोनी देवी 161निकटतम प्रतिद्वंदी
अंजू देवी 125
16. कैलाश प्रसाद 396 निकटतम प्रतिद्वंदी
राम प्रबोध साह 151
17. मनीषा कुमारी 271
निकटतम प्रतिद्वंदी रामहृदय साह 271
18.अशोक कुमार चौधरी 160
निकटतम प्रतिद्वंदी
लाल बच्चन यादव 146
19. संजय सदा 228
निकटतम प्रतिद्वंदी
संजय पासवान 120
टीपू सुल्तान
Comments
Post a Comment