पुपरी-नगर पंचायत जनकपुर रोड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय में वीदाई समारोह आयोजित कर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार को सम्मानित कर विदाई दी गई।
पुपरी-नगर पंचायत जनकपुर रोड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय में वीदाई समारोह आयोजित कर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार को सम्मानित कर विदाई दी गई। सोमवार को जनकपुर रोड नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित समारोह में आयोजित समारोह में एसडीओ के तीन साल के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए जमकर सराहना की गई।
इस दौरान नए एसडीओ धनंजय कुमार ने अधिकारी और पब्लिक के बीच उनकी लोकप्रियता को देख सराहना की। कहा कि इनकी कमी को खलने नही दिया जाएगा और सभी के सामंजस्य से कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने भी पिछले अधिकारियों के बीच रही बेहतर तालमेल के तर्ज पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने का भरोसा दिया। कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर समस्याओ का निदान प्राथमिकता में रहेगी।
अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की। जबकि संचालन रेडक्रॉस के सचिव अतुल कुमार ने किया। इस दौरान निवर्तमान एसडीओ के अलावे नए एसडीओ एवं डीएसपी को पाग, चादर व मां जानकी उद्भव प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।
उधर अनुमंडल कार्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता सीओ लवकेश कुमार ने की। संचालन बोखरा सीओ भाग्यंनारायण राय ने किया। इस दौरान निवर्तमान एसडीओ को विदाई दी गई। उक्त मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चन्द्र झा, सभी प्रखंड के सीओ, बीडीओ, रामस्नेही पांडेय, शरणागत सिंह, श्रीनाथ राय, धर्मेंद्र पाठक, पप्पू शिवहरे, साकिर हुसैन, इसरारुल हक पप्पू, मोतिउर रहमान, हेमंत शुक्ला, सुशील चौधरी, ललन झा, मदन प्रसाद, श्रीनाथ राय, अमरेंद्र, राजेश चौधरी, दिनेश कसेरा, धनंजय चौधरी, विश्वनाथ मिश्र समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment