हम रिपोर्टर हैं और हमारा काम है रिपोर्ट करना !

हम रिपोर्टर हैं और हमारा काम है रिपोर्ट करना !

हम गलत हो सकते हैं लेकिन हम हमेशा ग़लत हों ये जरूरी नहीं ! आप जब अपने बेडरूम में, डाइनिंग रूम में सोफे पर बैठकर ख़बर देख रहे होते हैं, हिंसा प्रभावित इलाके में अपने लोगों का कुशल क्षेम पूछ रहे होते हैं अपने लोगों को उस इलाके में न जाने की सलाह दे रहे होते हैं उस समय हम रिपोर्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर वहां की आँखों देखी बता रहे होते हैं। पुलिस बाद में पहुँचती है बख्तरबंद गाड़ियों , आँसू गैस के थैलों के साथ। लेकिन रिपोर्टर अपने कैमरे के साथ ख़ाली हाथ जान हथेली पर लेकर पहुँच जाता है। रिपोर्टर का भी परिवार है, घर में बीवी है , बच्चे हैं रिपोर्टर को भी अपने परिवार की और उसके परिवार को उसकी बहुत फ़िक्र है आपकी ही तरह।

हमें ये भी पता है कि हमारी हत्या या मौत पर कोई नहीं रोएगा, कोई नहीं पूछेगा। बीवी और बच्चे अनाथ हो जायेंगे, दर दर की ठोकर खायेंगे। कई रिपोर्टर्स के साथ ऐसा हुआ भी है ।चन्द मोमबत्तियों के साथ शांति सभाएं होगी बस ।

आप कहते हैं हम बिके हुए हैं। हम रिपोर्टर बिकते नहीं, क्योंकि बिकता तो वो है जिसकी कीमत होती है। हमारी तो कोई कीमत ही नहीं। कोई भरोसा नहीं करता, क्योंकि हम भरोसे लायक हैं कहाँ। जहाँ जो देखा , दिखा दिया। ऐसे में हमें कोई क्यों खरीदेगा। आप खामखा हम पर शक करते हैं। हम तो वही बताते हैं जो हम देखते हैं हमारा कैमरा देखता है। ये बात और है कि जो सच हम दिखाते हैं अगर आपको पसंद नहीं आप उस खबर को झूठ और हमें बिका हुआ, दलाल ठहरा देते हैं।

आप चाहे जितना गाली दे लो, जितना #Media_my_foot कह लो ... हमारा होना बहुत जरूरी है। रिपोर्टर के कैमरे का होना बहुत जरूरी है।

चूँकि आप जैसा सुनना चाहते हैं उसकी रिपोर्ट आपके मुताबिक नहीं है तो आप रिपोर्टर को भला बुरा कहते है ?

अगर यही हालत रही तो एक दिन आपके मोहल्ले में गुंडों की ज्यादती पर कोई रिपोर्टर नहीं जायेगा। कोई चंदन, कोई रफीक , कोई जैकब यूँ ही हिंसा की भेंट चढ़ जायेगा और आपको कानोकान खबर भी नहीं होगी।

इसलिए रिपोर्टर को निशाना बनाना बंद कीजिये ।
और उन्हें इज्जत और प्यार देने का कष्ट करें

✍🏻 Pratahkal.press टीम के तरफ से 30 मई 2018 हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समस्त पत्रकार बन्धुओं को उनके अतुल्यनीय योगदान पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।।

लेखक मेरे मित्र सह बडे़ भाई गोविन्द राज, ब्यूरोचीफ बिहार प्रातःकंल.प्रेस TipuTarzan

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।