पुपरी प्रखंड के अंतर्गत बछारपुर पंचायत में सांसद ने कुल 10 लाख 29 हजार की लागत से निर्माण होने वाली पीसीसी सड़क एवं पुलिया का शिलान्यास किय
पुपरी - सांसद राम कुमार शर्मा ने केवलपुर में सांसद के एकच्छिक कोष के तहत 7 लाख 49 हजार की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क एवं चौदहवी वित्त के तहत 2 लाख 80 हजार की लागत से निर्माण होने बाली पुलिया के अधारशिला का शिलान्यास किया।पुपरी प्रखंड के अंतर्गत बछारपुर पंचायत में सांसद ने कुल 10 लाख 29 हजार की लागत से निर्माण होने वाली पीसीसी सड़क एवं पुलिया का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण व विजली की सुविधा क्षेत्र के विकास में एक अहम चट्टान साबित होता है। पीसीसी सड़क का श से लोगो को अवगत कराया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि शिवचंद्र मिश्र,, मुखिया जबाहर साह, पूर्व मुखिया नेसार अहमद, रामस्नेही पांडेय, रामबाबू शर्मा, राजकुमार मंडल, राजीव कुमार सिंह, मो उमेर सिद्दीकी समेंत दर्जनो लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment