पुपरी - इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी आगामी तीन जून रविवार को रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन करेगी।
पुपरी - इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी आगामी तीन जून रविवार को रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन करेगी।इस आशय की जानकारी देते हुये उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि विगत सात अप्रैल को उपजिला शाखा के बैनर तले स्थानीय पीएचसी परिसर मे स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिस मे तीस लोगों ने रक्त दान किया था जिनको इस सम्मान समारोह मे सम्मानित किया जायेगा।समारोह मे जिला ब्लड बैंक से प्राप्त प्रमाणपत्र एवं डोनर कार्ड का भी वितरण सभी रक्तदाताओं के बीच किया जायेगा।मौके पर मुख्य अतिथि द्वय के रूप मे उपजिला शाखा के अध्यक्ष सह पुपरी के एसडीओ धनंजय कुमार व डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।समारोह का आयोजन बेनीपट्टी रोड अवस्थित निर्माणाधीन आरपी शॉपिंग मॉल मे प्रातः नौ बजे से होगा।सचिव अतुल कुमार ने यह भी कहा कि समारोह के आयोजन का मूल उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना तथा रक्तदाताओं को रक्तदान के लिये प्रोत्साहित करना है।उपजिला शाखा आगामी जून माह के अंतिम सप्ताह मे रक्तदान पखवाड़ा के अवसर पर पुनः एक वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से उक्त शिविर मे रक्तदान करने का अपील भी किया।
Comments
Post a Comment