चोरौत - पीएचसी का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण

चोरौत - प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन सीतामढ़ी के द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने पाया पीएचसी कैम्पस में जहाँ तहाँ गंदगी का अंबार लगा है।जिसको लेकर सिविल सर्जन ने पीएचसी में पदस्थापित कर्मचारियों को फटकार लगाई तथा तुरन्त गंदगी हटाने का सख्त निर्देश दिया।वहीं पीएचसी में पदस्थापित डॉक्टर जावेद अख्तर की उपस्थिति नदारद रहने के सवाल पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा गया कि क्यों न आपका वेतन रोक दी जाय और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की बात कही गयी। रोगी कल्याण समिति की बैठक महीने में एकबार करने का प्रावधान है किंतु चोरौत पीएचसी में विगत तीन माह में एक भी बैठक नहीं कि गई। इस संबंध में भी पीएचसी के प्रबंधन समिति व डॉक्टर जावेद अख्तर से स्पष्टीकरण मांग की गई तथा स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर डॉक्टर व कर्मचारियों  को स्थानांतरण करने की बात कही गयी । निरीक्षण के दौरान मरीजों ने एवं स्थानीय जिला पार्षद सदस्य विश्वनाथ मिश्रा एक्सरे व खून जांच समेत अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध न होने की शिकायत सिविल सर्जन से किया।निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉक्टर शम्भू प्रसाद, प्रभात कुमार, अरुण कुमार एवं स्थानीय जिला पार्षद सदस्य विश्वनाथ मिश्र मौजूद थे ।

उपेन्द्र मुखिया, संवाददाताचोरौत, चोरौत

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।