चोरौत - वाहन चेकिंग से मचा हड़कंप

चोरौत-पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देश पर चोरौत ओपी पुलिस के स अ नि विजय कुमार सैप के जवानों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।यदुपट्टी के डोमरवाना,यदुपट्टी बाजार, चोरौत लाइन होटल के पास चेकिंग किया गया।जिसमें मुख्यतः गाड़ी के कागजात, इन्श्योरेंस, हेलमेट आदि जाँचा गया।विना कागजात वाले वाहन चालकों के द्वारा रास्ता बदल कर अपने गणतव्य स्थानों की ओर जाते हुये देखा गया।दुसरे तरफ क्षेत्र मे स्थित वैशाली ग्रामीण बैंक, बैंक आँफ इन्डिया मे भी ग्राहकों को चेक किया गया।

उपेन्द्र मुखिया, संवाददाता
प्रखंड-चोरौत, जिला-सीतामढ़ी

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।