पुपरी - बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासनिक आधिकारियों की टीम ने बुढ़नद  नदी के तटबंधों का जायजा लिया।

पुपरी - रविवार को बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासनिक आधिकारियों की टीम ने बुढ़नद  नदी के तटबंधों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कई स्थलों पर क्षतिग्रस्त व कमजोर बांधो, सुलिस गेटों का नीरिक्षण किया। टीम में एसडीओ धनन्जय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, सीओ सह बीडीओ लवकेश कुमार   बागमती प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता,  समेत अन्य अधिकारी व कर्मिगण शामिल थे।
               अधिकारियों ने विते वर्ष आई बाढ़ के दौरान बुढनद नदी के ध्वस्त बांधो का जायजा लिया। सभी ने हरदिया पंचायत के समौली, पचासी, रामपुर गांव में ध्वस्त बांध स्थल समेत दोनों तटबंधों का निरीक्षण किया। जगह जगह जर्जर, क्षतिग्रस्त व कमजोर बांधो के अलावे सुलिस गेटों के मरम्मति को लेकर एसडीओ ने कई  दिशा निर्देश दिया ।
एसडीओ ने आने वाली बर्षात को ध्यान में रखते हुए  बागमती प्रोजेक्ट के अधिकारियों को जल्द से जल्द  मरम्मति कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बागमती के अधिकारियों ने चार दिनों में कार्य पूरा करने का भरोशा दिलाया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।