पुपरी के फुटबॉलर मो.आमीर अली को झारखंड के सुप्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब झारखंड एफसी के लिये चुने जाने पर स्थानीय खिलाड़ी व खेलप्रेमियों मे हर्ष का माहौल
पुपरी के फुटबॉलर मो.आमीर अली के झारखंड के सुप्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब झारखंड एफसी के लिये चुने जाने पर स्थानीय खिलाड़ी व खेलप्रेमियों मे प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी है।मंगलवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे राजबाग युवा संस्थान के तत्वावधान मे आयोजित एक सादे समारोह मे गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिये मो.आमीर अली को खिलाड़ी एवं खेलप्रेमियों द्वारा सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित समस्त लोगों ने मो.आमीर की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा पुपरी व जिले का नाम रौशन करने के लिये बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिये हार्दिक शुभकामनायें दी।मो.आमीर झझिहट ग्राम के वार्ड नं चार निवासी मो.साबिर हुसैन का पुत्र है तथा वर्त्तमान मे एमकेएस कॉलेज चंदौना मे स्नातक प्रथम पार्ट का छात्र है।उसे बचपन से ही फुटबॉल से अत्यधिक लगाव है तथा हाल ही मे दिल्ली से प्रशिक्षण ले कर लौटा था।आमिर का चयन अप्रैल माह मे बोकारो मे आयोजित चयन शिविर मे उस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।उक्त शिविर मे पूरे देश के लगभग चार सौ खिलाड़ी हिस्सा लिये थे जिस मे से चौंसठ खिलाड़ी का चयन झारखंड एफसी के लिये किया गया।अब आमिर एक वर्ष तक के लिये झारखंड मे ही रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा तथा देश के चर्चित फुटबॉल लीग झारखंड आई लीग मे झारखंड एफसी का प्रतिनिधित्व करेगा।मौके पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक राधेश्याम मंडल,मो.शाकीर हुसैन,नारायण ठाकुर,देवेंद्र मिश्र,अतुल कुमार,मो.सईद,मो.नवाज एलाही,चंदन कुमार,मो.इरशाद समेत दर्जनों खिलाड़ीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment