पुपरी - विधुत कार्यालय स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में कर्मियों के साथ अधिकारियों की बैठक हुई।
पुपरी - विधुत कार्यालय स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में कर्मियों के साथ अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सहायक अभियंता विवेक कुमार ने नानपुर, बाजपट्टी एवं पुपरी प्रशाखा की राजस्व उगाही की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी एमआरसी के कार्यो पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्य मे सुधार लाने की चेतावनी दी। बिलिंग एजेंसी के कर्मियों को घर-घर जाकर हर हाल में स्पॉट बिलिंग, मीटर रीडिंग कर बकाया राशि वसूलने को निर्देश दिया गया। इसके अलावे कर्मियों को इस माह के अंत तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप मनी रसीद की संख्या बढ़ाकर पूरा करने के निर्देश दिये गये। सहायक अभियंता ने कहा की कई सारे उपभोक्ता है जिन्हें बिल नही मिलने या कर्मी उनके घर नही पहुँचने की शिकायत लेकर कार्यालय पहुँचते है। कनीय अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि ऑन दि स्पॉट बिलिंग में लापरवाही बरतने वाले एमआरसी के विरुद्ध करवाई की जयेगी। इस दौरान बिलिंग एजेंसी ईएमडी कलकत्ता के एरिया मैनेजर पारथू बसु ने भी कर्मियों को कार्य मे कोताही नही बरतने की सलाह दी। मौके पर लाइन मैन राजीव कुमार के अलावे दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment